खबर के अनुसार झारखण्ड सरकार ने jharbhoomi.nic.in पर अपना खाता भूलेख खतौनी खतियान रजिस्टर 2 ऑनलाइन उपलब्ध कराया हैं। आप इस वेबसाइट पर जा कर जमीन के कागजात प्राप्त कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
बता दें की सरकार के इस नई व्यवस्था से गांव से लेकर शहर तक के नागरिकों को फायदा हो रहा हैं तथा उन्हें जमीन के कागजात के लिए सरकारी ऑफिस या जिले के पटवारी लेखापाल के दफ्तर के चक्कर लगाने नहीं पड़ रहे हैं।
दुमका, देवघर, हजारीबाग, रांची समेत सभी जिलों में ऐसे निकालें जमीन का खतियान?
1 .जमीन के खतियान के लिए jharbhoomi nic in वेबसाइट को सर्च करें।
2 .होम पेज पर अपना खाता देखें विकल्प पर क्लिक करें।
3 .अपना जिला, अपना अंचल और मौजा का नाम सेलेक्ट करें।
4 .इसके बाद अब भूलेख चेक करने के विकल्प को सेलेक्ट करें।
5 .अब आप अधिकार अभिलेख की नकल चेक करें और भूलेख डाउनलोड करें।
0 comments:
Post a Comment