खबर के अनुसार आईपीएल में चौथा शतक लगाकर जोस बटलर ने ऑरेंज कैप पर लगभग कब्ज़ा कर लिया हैं। उसके आस-पास अब कोई भी बल्लेबाज नहीं हैं। इस रेस में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन उनकी टीम अब बाहर हो चुकी हैं।
बता दें की जोस बटलर अगर आईपीएल के फाइनल में गुजरात के खिलाफ शतक लगाते हैं तो वो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। आईपीएल के एक सीजन में विराट कोहली ने चार शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया हैं जिसे बटलर ने बराबरी कर ली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में 4 शतक और इतने ही अर्धशतक की बदौलत अभी तक खेले 16 मैचों में 151 की स्ट्राइक रेट से 824 रन बना लिए हैं और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमा लिया हैं। अब 29 मई को गुजरात और राजस्थान के बीच आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा।
0 comments:
Post a Comment