यूपी के उन्नाव और बाराबंकी में ठनका गिरने से दो की मौत

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बदल छाए हुए हैं। वहीं कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही हैं। इसी बीच यूपी के उन्नाव और बाराबंकी से खबर आ रही हैं की गुरुवार को ठनका गिरने से यहां दो लोगों की मौत हो चुकी हैं।

खबर के अनुसार  फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में मौजूद युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं आकाशीय बिजली से मौत होने की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई हैं। 

गुरुवार को बाराबंकी में भी ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मेथी की रोपाई कर रहे किसान परिवार पर आसमानी बिजली गिरी। जिसके बाद एक महिला को जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। 

इन जिलों में बारिश और तेल हवा का अलर्ट।

आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, बरेली, हमीरपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी,  झांसी, मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद में बारिश का अलर्ट हैं।

0 comments:

Post a Comment