कौशांबी, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद बस स्टैंड बनेंगे वर्ल्ड क्लास

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में बस से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार यूपी के कौशांबी, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद बस स्टैंड को वर्ल्ड क्लास बनाने जा रही हैं, इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। 

खबर के अनुसार यूपी के पीपीपी मॉडल पर पहले चरण में 23 बस अड्डों का निर्माण किया जायेगा। इसमें से 5 बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए डेवलपर्स का चयन लगभग पूरा कर लिया गया हैं। बहुत जल्द इन बस स्टैंडों को आधुनिक बनाया जायेगा। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के कौशांबी, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद बस स्टैंड को डेवलप करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) को एक हजार करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार इन स्टैंड के आधुनिकरण को लेकर आये प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन इस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है। बहुत जल्द इसकी स्वीकृति मिलेगी और इन सभी बस स्टैंड को वर्ल्ड क्लास बनाया जायेगा। 

कौशांबी, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद बस स्टैंड बनेंगे वर्ल्ड क्लास?

आगरा फोर्ट बस स्टेशन के लिए 22 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 

कौशांबी बस स्टेशन के लिए 245 करोड़ रुपए रुपए का निवेश होगा। 

लखनऊ विभूति खंड के लिए 307 करोड़ रुपए रुपए का निवेश होगा। 

प्रयागराज सिविल लाइंस के लिए 276 करोड़ रुपए रुपए का निवेश होगा। 

पुराना गाजियाबाद बस स्टेशन के लिए 114 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 

0 comments:

Post a Comment