पटना, हावड़ा और हटिया से दिल्ली के लिए चलेगी 03 अमृत कलश स्पेशल ट्रेनें?
ट्रेन नंबर 03205 : पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को पटना से 18.45 बजे खुलकर 23.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03206 : नई दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को नई दिल्ली से 10.00 बजे खुलकर 23.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02381 : हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को हावड़ा से 08.10 बजे खुलकर 11.55 बजे धनबाद, 14.43 बजे, गया, 18.15 बजे, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02382 : नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को नई दिल्ली से 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय, जं. 14.00 बजे गया और 16.50 बजे धनबाद रुकते हुए 22.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 08857 : हटिया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को हटिया से 20.15 बजे खुलकर 29 अक्टूबर को 00.05 बजे ने गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया, 07.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
ट्रेन नंबर 08858 : नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को नई दिल्ली से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.05 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 16.30 बजे गया, 17.55 बजे कोडरमा, 19.30 बजे ने गोमो रुकते हुए 23.55 बजे हटिया पहुंचेगी।
0 comments:
Post a Comment