बक्सर : इंटेलिजेंस ब्यूरो में 677 पदों के लिए आवेदन

बक्सर : इंटेलिजेंस ब्यूरो में 677 पदों के लिए आवेदन शुरू हो चूका हैं। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो आप इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

पद का नाम : पदों की संख्या। 

Security Assistant / Motor Transport: कुल 362 पद।

Multi Tasking Staff (MTS): कुल 315 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक पास होनी चाहिए। 

आयु सीमा : MTS (General) के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष और Security Assistant, Motor Transport के लिए 27 वर्ष। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन शुल्क : General / OBC / EWS (Male) के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपया, जबकि SC / ST / Ex. SM के लिए 450/- रुपया और Female (All Category) के लिए 450/- रुपया निर्धारित हैं।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 नवंबर 2023

आवेदन के लिए वेबसाइट :

 https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/85755/Registration.html

0 comments:

Post a Comment