खबर के अनुसार इस टीकाकरण अभियान के तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उन्हें टीकाकृत किया जायेगा। वहीं दीपावली और छठ महापर्व पर बाहर से आने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
बता दें की जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सभी लाभुकों को टीकाकृत करने की तैयारी की जा रही हैं। साथ ही साथ त्यौहारों पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए बक्सर स्टेशन पर 11 टीम का गठन किया जायेगा। ये लोग स्टेशन पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करेंगे।
दरअसल पांच साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत होना आवश्य होता हैं। इससे बच्चों में कई तरह की बीमारियां जन्म नहीं लेती हैं। साथ ही साथ गर्भवती महिलाएं और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे भी बीमारियों से मुक्त रहते हैं।
0 comments:
Post a Comment