खबर के अनुसार चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए आपको आईएमईआई नंबर, आपका फोन नंबर, लिंक्ड अकाउंट आदि की जानकारी होनी चाहिए। जिसके आधार पर आप उस मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही साथ मोबाइल के डाटा को डिलीट भी कर सकते हैं।
बिहार में चोरी हो गया मोबाइल तो ऐसे करें ट्रैक?
1 .आप गूगल में सबसे पहले Find my Device को सर्च करें।
2 .किसी भी मोबाइल ट्रैकर ऐप में जाकर आप खोए हुए फोन का IMEI नंबर डालकर उसका लोकेशन देख सकते हैं।
3 .अगर आपके पास IMEI नंबर नहीं हैं तो जो फोन चोरी हुआ हैं उसमे दर्ज ईमेल आईडी से फोन का लोकेशन जान सकते हैं।
4 .आप ईमेल आईडी से Find my Device में जा कर अपने चोरी हुए मोबाइल फोन का डेटा डिलीट कर सकते हैं। इससे उसका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
0 comments:
Post a Comment