3 देशों के पास हैं सबसे शक्तिशाली ICBM मिसाइल?
1 .रूस : दुनिया के सबसे शक्तिशाली ICBM मिसाइल रूस के पास हैं। जिसका नाम आरएस-28 सरमत हैं। रूस की इस मिसाइल की रेंज 18,000 किलोमीटर है। इसका उपनाम शैतान-2 है। यह मिसाइल परमाणु हमला करने में भी सक्षम है। यह एक बार में 10 से 14 वारहेड ले जा सकता हैं।
2 .अमेरिका : इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका का नाम हैं। एलजीएम-30 मिनटमैन III अमेरिका की सबसे लंबी दूरी की ICBM मिसाइल है। यह दशकों से अमेरिकी परमाणु शस्त्रागार में शामिल है। एलजीएम-30 मिनटमैन III की रेंज 14000 किलोमीटर है।
3 .चीन : दुनिया के सबसे शक्तिशाली ICBM मिसाइल में चीन तीसरे नंबर पर हैं। चीन का डीएफ-41 मिसाइल चीन की सबसे लंबी दूरी कर मार करने वाली मिसाइल है। इस डीएफ-41 की रेंज 12,000-15,000 किलोमीटर तक मानी जाती है। यह एक बार में 10 से 12 वारहेड ले जा सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment