3 देशों के पास हैं सबसे शक्तिशाली ICBM मिसाइल

न्यूज डेस्क: आज के वर्त्तमान समय में अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन, उत्तर कोरिया, भारत और इजराइल के पास ICBM मिसाइल मौजूद हैं। इसमें से अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन की मिसाइलें धरती के किसी भी कोने को हीट कर सकती हैं।

3 देशों के पास हैं सबसे शक्तिशाली ICBM मिसाइल?

1 .रूस : दुनिया के सबसे शक्तिशाली ICBM मिसाइल रूस के पास हैं। जिसका नाम आरएस-28 सरमत हैं। रूस की इस मिसाइल की रेंज 18,000 किलोमीटर है। इसका उपनाम शैतान-2 है। यह मिसाइल परमाणु हमला करने में भी सक्षम है। यह एक बार में 10 से 14 वारहेड ले जा सकता हैं।

2 .अमेरिका : इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका का नाम हैं। एलजीएम-30 मिनटमैन III अमेरिका की सबसे लंबी दूरी की ICBM मिसाइल है। यह दशकों से अमेरिकी परमाणु शस्त्रागार में शामिल है। एलजीएम-30 मिनटमैन III की रेंज 14000 किलोमीटर है।

3 .चीन : दुनिया के सबसे शक्तिशाली ICBM मिसाइल में चीन तीसरे नंबर पर हैं। चीन का डीएफ-41 मिसाइल चीन की सबसे लंबी दूरी कर मार करने वाली मिसाइल है। इस डीएफ-41 की रेंज 12,000-15,000 किलोमीटर तक मानी जाती है। यह एक बार में 10 से 12 वारहेड ले जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment