अहमदाबाद : आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की सोमवार को गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार ओडिशा के तटीय इलाकों पर एक दबाव बना जो पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ता हुआ गुजरात तक पहुंच गया हैं। जिसके असर से गुजरात के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। 

बता दें की आज गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, पाटन, मेहसाणा, खेड़ा, आनंद, सुरेंद्रनगर, बोटाद, अमरेली और भावनगर में हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के कुछ अन्य जिलों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं। एक दो स्थान पर वज्रपात भी हो सकते हैं। 

वहीं, वडोदरा, सूरत, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, छोटाउदेपुर, भरूच, नर्मदा, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। 

0 comments:

Post a Comment