बिहार में सरकारी स्कूलों को मिलेगा टैबलेट-कंप्यूटर

पटना : बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पढ़ाई की व्यवस्था को डिजिटल बनाने के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में अब टैबलेट-कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

खबर के अनुसार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में टैबलेट-कंप्यूटर उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया जाया हैं। अब इस पर लोक वित्त समिति की स्वीकृति ली जा रही है। फिर इसे राज्य कैबिनेट के पास भेजा जायेगा। 

बता दें की कैबिनेट की मंजूरी लेकर योजना लागू कर दी जाएगी और राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में टैबलेट-कंप्यूटर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इसकी सुरक्षा एवं रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

दरअसल स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में इसका उपयोग किया जाएगा। बिहार के स्कूलों में वितरण के लिए कुल एक लाख 65 हजार टैबलेट-कंप्यूटर की योजना है। एक टैबलेट की खरीद पर 14 हजार रुपये खर्च होंगे। 

0 comments:

Post a Comment