बिहार में डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द

पटना : बिहार में नौकरी करने वाले मेडिकल कर्मियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कई जिलों में बाढ़ के हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ की छुट्टी 15 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के 9 जिलों को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों में मेडिकल कर्मियों की छुट्टी को रद्द किया गया हैं। इसको लेकर अपर सचिव शैलेश कुमार के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। ताकि सभी को इसकी जानकारी मिल सके। 

बता दें की बिहार स्वास्थ्य विभाग ने गया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, जहानाबाद, जमुई,  कैमूर, नवादा और रोहतास जिले को छोड़ कर राज्य के अन्य सभी जिलों में मेडिकल स्टाफ की छुट्टी को 15 सितंबर 2024 तक के लिए रद्द करने का फैसला किया हैं। 

दरअसल इन 9 जिलों को छोड़ कर अन्य जिलों में पदस्थापित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य कर्मी नियोजित सहित, पारा मेडकल स्टाफ, स्वास्थ्य प्रशिक्षक, जीएनएम, एएनएम, शल्य कक्ष सहायक, लैब तकनीशियन और कार्यालय परिचारी की छुट्टी रद्द की गई हैं।

0 comments:

Post a Comment