खबर के अनुसार ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी (अपार आईडी कार्ड) योजना को पूरे प्रदेश में लागू किए जाने की पहल शुरू कर दी गई है। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।
बता दें की इस आईडी के जरिए बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी आंकड़ों का प्रबंधन करना आसान होगा। इसके साथ ही, यह शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और सुधार लाने में भी मददगार साबित होगा। इससे सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि ट्रैक की जा सकेगी
दरअसल इस कदम का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना है। साथ ही इसके बनने से ड्रॉप आउट छात्रों की संख्या को कम करने में सहायक होगा और इससे एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर की प्रक्रिया को आसान हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment