बिहार में जमीन मालिकों को किया गया सतर्क

पटना : बिहार में इस समय जमीन सर्वे का काम चल रहा हैं। इसी बीच सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि भूमि सर्वे के दौरान जमीन मालिक सतर्क रहें। साथ ही साथ सरकार द्वारा जारी किये गए गाइडलाईन का ही पालन करें। 

खबर के अनुसार बिहार में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जमीन सर्वे में गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए जमीन मालिक यह  सुनिश्चित करें कि उनकी जमीन सर्वेक्षण में सही तरीके से दर्ज हो। साथ ही वो जमीन की नापी के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। 

वहीं, यदि सर्वेक्षण में कोई गलती हो जाती है, तो रैयतों के पास गजट प्रकाशन से पहले तीन बार आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा। इस दौरान आप जमीन से संबंधित गलतियों में सुधार करा सकते हैं। वहीं अगर कोई व्यक्ति आपके जमीन पर दावा कर रहा हैं तो कागज के साथ उसकी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। 

दरअसल एक बार अंतिम प्रकाशन हो जाने के बाद सुधार की संभावना काफी कम हो जाती है। हालांकि कोर्ट के माध्यम से आप सुधार करा सकते हैं। इसलिए आप जमीन सर्वे के दौरान सतर्क रहें और जमीन की हर जानकारी नाम, खाता, खसरा आदि सही-सही भरें।

0 comments:

Post a Comment