आपको बता दें की इस योजना के तहत सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को उनके घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकारी सब्सिडी प्रदान कर रही है। इसके माध्यम से उपभोक्ता हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ भी उठा सकते हैं।
क्या है इस योजना में खास?
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर ₹30,000 प्रति किलोवाट की दर से सब्सिडी देती है। यानी अगर आप 2 किलोवाट का पैनल लगवाते हैं तो ₹60,000 तक की सब्सिडी मिलेगी। अगर आप 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं, तो तीसरे किलोवाट पर ₹18,000 अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह 3 किलोवाट तक की सब्सिडी कुल ₹78,000 हो जाती है। 3 किलोवाट से अधिक पैनल लगवाने पर भी यही अधिकतम सब्सिडी दी जाती है।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं। अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) को चुनकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एक अधिकृत वेंडर का चयन करें। सोलर पैनल लगवाएं और उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें। बिजली कंपनी द्वारा नेट मीटरिंग की जाएगी। फिर सरकार द्वारा तय की गई सब्सिडी आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment