बहराइच में 91 अतिक्रमण हटाए, 4 मदरसे सील
बहराइच जिले में अब तक 227 अवैध निर्माण चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से 91 पर कार्रवाई हो चुकी है। सोमवार को नानपारा और मिहींपुरवा तहसीलों में क्रमश: दो और चार निर्माण को ढहाया गया। जिला प्रशासन ने नेपाल सीमा से महज एक किलोमीटर दूर स्थित चार मदरसों को सील किया, जिनमें से एक में कथित रूप से "डार्क रूम" बनाकर तंत्र-मंत्र की गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
श्रावस्ती में 12 मदरसे सील, बहराइच जैसा ही एक्शन
श्रावस्ती जिले में भी सोमवार को प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार, जमुनहा, भिनगा और इकौना तहसीलों में कुल 12 मदरसों को सील किया गया। इन संस्थानों के पास कोई वैध कागजात नहीं थे।
महराजगंज में अवैध मजार हटाई गई, पोखर की भूमि मुक्त
महराजगंज जिले में सोनपिपरी खुर्द गांव में अवैध रूप से बनाई जा रही एक मजार को ढहाया गया, जबकि रामनगर गांव में पोखर की सरकारी भूमि पर बना एक अवैध मदरसा ध्वस्त किया गया। डीएम अनुनय झा ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में ऐसे निर्माणों की पहचान जारी है।
सिद्धार्थनगर में नोटिस जारी किया गया, लखीमपुर-खीरी में जांच
सिद्धार्थनगर में 12 अवैध निर्माण चिन्हित कर कब्जेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं, लखीमपुर-खीरी में जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच में सोमवार तक कोई अवैध निर्माण नहीं पाया गया। हालांकि, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि एक मस्जिद और एक ईदगाह के मामले में जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बढ़ती निगरानी और अवैध कब्जे पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा से सटे 0 से 10 किलोमीटर की परिधि में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को खत्म करने और अवैध धार्मिक संस्थानों की पहचान कर उन्हें बंद कराने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह अभियान जरूरी है।
0 comments:
Post a Comment