UP BEd 2025: यूपी में 'बीएड' के लिए करें आवेदन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स में दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आज एक अहम दिन है। बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, यानी 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, उनके पास बिना किसी लेट फीस के आवेदन करने का यह आखिरी मौका है।

लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं

अगर किसी कारणवश कोई अभ्यर्थी आज तक आवेदन नहीं कर पाता है, तो वह 1 मई से 5 मई 2025 तक लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकता है। इस अवधि में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।

एग्जाम डेट और ऑफिशियल वेबसाइट

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा। अभ्यर्थी बीयू झांसी (Bundelkhand University, Jhansi) की आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस डिटेल

बिना लेट फीस के आवेदन करने पर शुल्क निम्न प्रकार से तय किया गया है: जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹1400, एससी/एसटी वर्ग (केवल यूपी निवासी): ₹700, अन्य राज्य के अभ्यर्थी: ₹1400

कैसे करें आवेदन

बीयू झांसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.bujhansi.ac.in, यूपी बीएड 2025 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें, आवेदन की प्रति डाउनलोड करके सुरक्षित रखें। 

0 comments:

Post a Comment