सप्ताह में 6 दिन चलेगी बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोसी क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब बरौनी–अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन (19484/19483) का रैक इस्तेमाल कर एक नई स्पेशल ट्रेन (05222/05221) चलाई जाएगी, जो 1 मई से 31 जुलाई तक सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन सहरसा और बरौनी के बीच चलेगी और सहरसा जंक्शन को पहली बार अहमदाबाद जैसी बड़ी दूरी की ट्रेन सेवा से जोड़ेगी।

शुक्रवार को छोड़ सभी दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 05222 बरौनी–सहरसा स्पेशल 1 मई से 31 जुलाई तक शुक्रवार को छोड़कर हर दिन शाम 6:40 बजे बरौनी से रवाना होगी और रात 9:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन बेगूसराय, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर में रुकेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05221 सहरसा–बरौनी स्पेशल 2 मई से 1 अगस्त तक शनिवार को छोड़कर हर दिन शाम 4:40 बजे सहरसा से खुलेगी और 7:25 बजे बरौनी पहुंचेगी।

इस स्पेशन ट्रेन का कोच संरचना

इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 19 कोच होंगे: द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी (AC II Tier): 2 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (AC III Tier): 5 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी: 2 कोच, शयनयान श्रेणी (Sleeper): 6 कोच, साधारण श्रेणी (General): 4 कोच

अब सहरसा से सीधे पहुंच सकेंगे गुजरात

यह ट्रेन बरौनी पहुंचने के बाद पूर्व निर्धारित संख्या 19483 के अंतर्गत अहमदाबाद एक्सप्रेस के रूप में यात्रा जारी रखेगी। इसका मतलब यह हुआ कि सहरसा के यात्री अब सीधे अहमदाबाद के लिए ट्रेन पकड़ सकेंगे, और उन्हें इसके लिए पहले की तरह पटना या बरौनी जाने की जरूरत नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment