यूपी में इन 5 पीसीएस अधिकारियों का तबादला!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार रात एक अहम प्रशासनिक निर्णय लेते हुए प्रदेश के पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल का असर विशेष रूप से कानपुर नगर, प्रयागराज, चंदौली, आजमगढ़ और मेरठ जिलों पर पड़ेगा। इसके अतिरिक्त अयोध्या जिले की तहसीलों में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। इस निर्णय को प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

1 .सुदामा वर्मा – प्रयागराज के उप जिलाधिकारी सुदामा वर्मा अब मेरठ जिले में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

2 .राजेश कुमार-पंचम – कानपुर नगर के अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) राजेश कुमार-पंचम को अब चंदौली में इसी पद पर तैनात किया गया है।

3 .संजीव ओझा – प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अपर जिलाधिकारी संजीव ओझा को आजमगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी नियुक्त किया गया है।

4 .विवेक चतुर्वेदी – प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी को कानपुर नगर में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) के पद पर भेजा गया है।

5 .विधेश – अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज रहे विधेश को उन्नाव जिले में 'नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति' के तहत अपर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

अयोध्या जिले में तहसील स्तरीय तबादले:

अयोध्या जिले की सोहावल तहसील में एसडीएम अभिषेक सिंह की पुन: तैनाती की गई है। कुछ समय पूर्व एक विवाद के चलते उन्हें हटाया गया था, जब शहीद के पुत्र शिवम यादव की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उन पर सिर मुंडवाने का आरोप लगा था। अब अभिषेक सिंह की वापसी प्रशासनिक रूप से एक महत्वपूर्ण संकेत मानी जा रही है।

0 comments:

Post a Comment