यूपी में DL समेत 44 तरह की सेवाएं हुई ऑनलाइन!

कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए परिवहन विभाग की 44 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, वाहन ट्रांसफर कराना या डीएल रिन्यूअल कराना जैसे कामों के लिए लोगों को आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके साथ ही दलालों के झांसे में फंसने और हजारों रुपये खर्च करने की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाएगा।

CSC से 30 रुपये में मिलेंगी सुविधाएं

राज्य सरकार की इस नई पहल के तहत अब लोग प्रदेश के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से मात्र 30 रुपये के यूजर चार्ज पर परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। दस्तावेज की स्कैनिंग के लिए सिर्फ 3 रुपये और फोटोकॉपी के लिए 2 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। आवेदन की प्रक्रिया से लेकर शुल्क भुगतान तक सबकुछ पूरी तरह ऑनलाइन होगा।

1.5 लाख CSC को किया गया लिंक

सरकार ने राज्य के करीब 1.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटरों को परिवहन विभाग के ‘सारथी’ और ‘वाहन’ पोर्टल से जोड़ दिया है। अब लोग आसानी से अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भुगतान के लिए एसबीआई का पेमेंट गेटवे इस्तेमाल किया जाएगा और सारी जानकारी आवेदक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी।

सीधे घर पहुंचेगा दस्तावेज

कॉमन सर्विस सेंटर से आवेदन करने के बाद संबंधित दस्तावेज डाक के जरिए सीधे आवेदक के घर भेजे जाएंगे। इससे लोगों को बार-बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और न ही कार्यालय में लंबी कतारों का सामना करना होगा।

सरल प्रक्रिया, बड़ा लाभ

यह पूरी प्रक्रिया न केवल लोगों के समय और पैसे की बचत करेगी, बल्कि आरटीओ कार्यालयों में भ्रष्टाचार और दलाली को भी खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। सरकार की यह पहल परिवहन विभाग की सेवाओं को हर आम नागरिक की पहुंच में लाने का एक बड़ा प्रयास है।

0 comments:

Post a Comment