हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में ज्यादा तक पुरुष अपनी कमजोर होती मर्दाना ताकत से परेशान हैं। जिससे उनके दिमाग में तनाव और डिप्रेशन की समस्या जन्म ले रही हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे औषधि के बारे में जिसके सेवन करने से पुरुष घोड़े जैसी ताकत प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ अपने पार्टनर को पूरी संतुष्टि दे सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
औषधि की सामग्री।
1 .तुलसी का बीज 10 ग्राम।
2 .कौंच का बीज 10 ग्राम।
3 .खसखस 20 ग्राम।
4 .छोटी लौंग 10 ग्राम।
5 .पिष्टी केसर 10 ग्राम।
6 .अश्वगंधा 20 ग्राम।
आप इन सभी सामग्री को बाजार से खरीद लें और इसे मिक्सी में डालकर इसे अच्छी तरह से पीस लें। जब ये पाउडर बन जाएं तो इसमें गुनगुने पानी मिलाकर इसे अच्छी तरह सान लें और फिर इसी छोटी छोटी दवा के आकार का बना लें। आपकी ये औषधि तैयार हो जाएगी।
सेवन करने की विधि।
आप इस औषधि का सेवन रोजाना सुबह साम एक गोली गुनगुने पानी के साथ लें। इससे आप किसी भी उम्र में घोड़े जैसे ताकत प्राप्त कर सकते हैं तथा मर्दाना कमजोरी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
इस औषधि के सेवन करने से आपको शीघ्रपतन, नपुंसकता और नामर्दी की समस्या नहीं होगी। साथ ही साथ शरीर में स्टैमिना बनी रहेगी।

0 comments:
Post a Comment