न्यूज डेस्क: बिहार में 12वीं पास के छात्रों के लिए बिहार सरकार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत की हैं। इस स्कीम के तहत 12वीं पास होने वाले छात्रों को बिहार सरकार बिना किसी ब्याज के 4 लाख रूपये की लोन देती हैं। ताकि राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में बहुत से युवा 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की हैं। ताकि राज्य में छात्र आगे भी उच्च स्तर की पढ़ाई जारी रखें और पैसों के आभाव के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़ना ना पड़ें।
कैसे करें आवेदन।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए बिहार के विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
इस स्किम में आवेदन के लिए छात्रों को आधार कार्ड, आवेदक और सह-आवेदक का पैन, 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट एवं मार्क्सशीट की जरुरत पड़ेगी। साथ ही साथ उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
आपको बता दें की करीब एक महीने में इस स्कीम में लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। पूरा पैसा अकाउंट पर आ जाता हैं। इसलिए आप इस स्किम का लाभ जरूर उठायें।
0 comments:
Post a Comment