इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ी, जानिए पूरी खबर ?

न्यूज डेस्क: लॉकडाउन और कोरोना संकट को देखते हुए भारत सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए समय को बढ़ा दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब आप इनकम टैक्स रिटर्न के लिए 31 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। 
आपको बता दें की केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अधिसूचना के जरिये वर्ष 2019- 20 के दौरान कर छूट पाने के वास्ते विभिन्न योजनाओं में निवेश के लिए समय भी एक माह बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया है। साथ ही साथ आप इस अबधि तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक भी कर सकते हैं। 

खबर के मुताबिक सीबीडीटी ने 24 जून को एक अधिसूचना जारी कर अनुपालन की विभिन्न समय सीमाओं को और आगे बढ़ाकर करदाताओं को और राहत देने की पहल की है। इससे लोगों को आसानी हो सकती हैं। तथा लोग इनकम टैक्‍स रिटर्न के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वित्त वर्ष 2019- 20 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को 30 नवंबर 2020 तक के लिए पहले ही बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें की जो रिटर्न 31 जुलाई 2020 और 31 अक्टूबर 2020 तक भरा जाना है, उन्हें अब 30 नवंबर 2020 तक दाखिल किया जा सकता है। 

0 comments:

Post a Comment