न्यूज डेस्क: कोरोना संक्रमण के कारण भारत के कई राज्य लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं। क्यों की इन राज्यों में संक्रमण का फैलाव तेजी के साथ हो रहा हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है की पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल में कोरोना तेजी के साथ अपना पैर पसार रहा हैं। जिसके कारण राज्य सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया गया हैं। आपको बता दें की कोरोना वायरस के मुद्दे में राज्य में हुए सर्वदलीय बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि 31 जुलाई तक राज्य में न तो ट्रेनें चलेंगी और न ही मेट्रो सेवाओं को इजाजत होगी। साथ-साथ स्कूल और कॉलेजों को भी बंद ही रखा जाएगा। लॉकडाउन का पालन भी सख्ती के साथ होगा।
आपको बता दें की बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,173 है और अब तक 591 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना की रफ़्तार में तेजी आई हैं। जिससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई हैं। इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार कई तरह के फैसले ले रही हैं।
0 comments:
Post a Comment