5 जुलाई को होने वाली CTET की परीक्षा कैंसल, सीबीएसई बोर्ड ने की घोषणा

न्यूज डेस्क: सीबीएसई द्वारा लिए जानें वाला CTET की परीक्षा कैंसल कर दी गयी हैं। इसकी जानकारी खुद सीबीएसई बोर्ड ने दी हैं। आपको बता दें की यह परीक्षा 5 जुलाई को होने वाली थी। लेकिन कोरोना के संकट को देखते हुए फिलहाल इसे कैंसल कर दिया गया हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक लाखों छात्र एडमिट कार्ड आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन बोर्ड ने परीक्षा को ही कैंसल कर दिया।  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है और सीबीएसई के नोटिस को ट्वीट किया है। 

इस परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को अभी ओर इंतजार करना पड़ सकता हैं। बोर्ड ने बताया की कोरोना संक्रमण के फैलाव रुकने तथा स्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। इसके लिए वेबसाइट पर सूचना जारी किया जाएगा। 

0 comments:

Post a Comment