न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बिहार सरकार जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज को ऑनलाइन कर दी हैं। ताकि लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना ना पढ़ें। अगर आप भी जमीन का नक्शा पाना चाहते हैं तो इसे आप ऑनलाइन के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में जमीन का नक्शा मुफ्त पाने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नई वेबसाइट जारी की है। इस वेबसाइट से आप किसी भी इलाके के जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ इससे जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें नक्शा।
आपको बता दें की बिहार सरकार के द्वारा भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट irc.bihar.nic.in के अलावा एक और वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in लॉन्च की गई है। इसमें सर्वे से संबंधित सारी जानकारी, पत्र व सूचनाएं उपलब्ध हैं।
इस वेबसाइट पर सर्वेक्षण में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रपत्र भी हैं। खासकर प्रपत्र-2 जिसमें रैयत को अपनी जमीन का ब्योरा भर शिविर प्रभारी को देना है और प्रपत्र-3 जिसमें वंशावली का फॉर्मेट है। आप दोनों को डाउनलोड कर सकते हैं। इसी वेबसाइट से अपने इलाके का नक्शा भी डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट लिंक :
irc.bihar.nic.in, dlrs.bihar.gov.in

0 comments:
Post a Comment