न्यूज डेस्क: बिहार में लाखों युवा STET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब इन्हे अच्छी खबर मिलने वाली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड ने पटना हाईकोर्ट में बताया है की STET की परीक्षा अगस्त-सितंबर महीने में करा ली जाएगी।
आपको बता दें की इस माह के आरंभ में ही शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने भी विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द एसटीईटी की पुनर्परीक्षा लेने का निर्देश दिया था। जिसके बाद विभाग तैयारी में जुट गई थी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। बहुत जल्द भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।
बिहार में राज्य हाईस्कूल व प्लस टू में शिक्षकों के 37440 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 28 जनवरी 2020 को एसटीईटी-2019 का आयोजन किया था। लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी होने के कारण 16 मई 2020 को इसे रद्द कर दिया गया था।
अगर आप STET एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इसकी तैयारी अच्छे तरीके से करें। क्यों की इसकी प्रक्रिया बिहार चुनाव से पहले पूरी हो जाएगी। युवाओं को ज्वाइन भी करा दिया जाएगा। इसलिए आप एग्जाम की तैयारी करते रहें। इस बार ये परीक्षा ऑनलाइन के द्वारा होगी।

0 comments:
Post a Comment