रूस से जल्द भारत आ रहा S-400 मिसाइल, थर्राया ड्रैगन, जानें इसकी ताकत

न्यूज डेस्क: चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच रूस ने भारत से कहा है की वो भारत को जल्द ही S-400 मिसाइल देगा। इससे चीन में खलबली मच गई हैं। चीन चाहता है की रूस ये मिसाइल भारत को ना दें। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की  S-400 मिसाइल की ताकत क्या हैं। क्यों इस मिसाइल को दुनिया का सबसे खतरनाक मिसाइल माना जाता हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से। 
 S-400 मिसाइल की ताकत। 
एक रिपोट के अनुसार S-400 मिसाइल जमीन से ही सैकड़ों फीट ऊपर आसमान में पलक झपकते दुश्मनों की कब्र खोदने में सक्षम है। साथ ही साथ ये एयर डिफेंस मिसाइल एस-400 तीन तरह की अलग-अलग मिसाइल दाग सकता है। इस मिसाइल का नाम सुनते ही ड्रैगन थर्राया गया हैं। 

आपको बता दें की  एस-400 मिसाइल 400 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले दुश्मन के एयरक्राफ्ट, फाइटर जेट्स, स्टील्थ प्लेन, मिसाइल और ड्रोन को भी मार गिराने में सक्षम है। इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है की इससे फाइटर प्लेन, ड्रोन और मिसाइल का पीछा किया जा सकता हैं। 

S-400 मिसाइल के रडार में आने के बाद दुश्मन का बचना नामुमकिन है। यह बैलिस्टिक और क्रूज दोनों मिसाइलों को बीच में ही तबाह करने में सक्षम है। इस मिसाइल को किसी भी इलाके में 5 से 10 मिनट में तैनात किया जा सकता हैं। बहुत जल्द रूस ये मिसाइल भारत को देने वाला हैं। इसको लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति
पुतिन के बीच डील हो गई हैं।

0 comments:

Post a Comment