बिहार में गाड़ियों के VIP नंबर के लिए देने होंगे 1 लाख रूपये, जानें पूरी डिटेल्स

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग अपनी गाड़ियों के लिए मनचाहा नंबर लेते हैं। इन लोगों के लिए बिहार सरकार ने एक ज़रूरी सुचना जारी किया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अगर अपनी कार या बाइक के लिए अपना लकी नंबर या कोई वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो आपको अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ेगी। 
आपको बता दें की 0001, 0002, 0003, 0007, 0777, 0786, 0004, 1122, 1111, 2222 आदि नंबर लेना चाहते हैं। या अपनी कार या बाइक के लिए कोई वीआईपी या लकी नंबर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिहार राज्य परिवहन विभाग को अतिरिक्त पैसा चुकाना होगा। 

बिहार सरकार द्वारा जारी एक खबर के अनुसार मनचाहा नंबर के लिए आपको 7.5 हजार रुपये से 1 लाख रुपये खर्च करना होगा। इसकी जानकारी खुद बिहार सरकार के परिवाह विभाग ने दी हैं। 0002,0004,0006, 0008 और 0010 समेत तीन दर्जन से ज्यादा जारी नंबरों के लिए 60 हजार तक खर्च करनें होंगे। जबकि  0001, 0003,0005,0007 और 0009 ये सभी नंबरों के लिए एक लाख रुपये खर्च करने होंगे।

0 comments:

Post a Comment