न्यूज डेस्क: अब्दुल कलाम भारत के सबसे महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्पति थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा और मानवता पर न्योछावर कर दिया। उनके अनमोल विचार आज भी युवाओं को आगे बढ़ने की सिख देता हैं। अगर आप उनके विचार को मानते हैं तो आपको जीवन में कभी भी हार का सामना करना नहीं पड़ेगा। तो आइये जानते हैं।
1 .अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
2 .सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
3 .हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।
4 .अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
5 .शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
6 .इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करनेवाले छोड़ देते हैं।
7 .किसी विद्यार्थी की सबसे ज़रूरी विशेषताओं में से एक है पश्न पूछना। विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिये।
8 .जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें, उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये।
9 .बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है, लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बादलों को ही अवॉयड कर देते हैं। समस्यायें कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इनमें डिफरेंस पैदा करता हैं।
10 .आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।
0 comments:
Post a Comment