बिहार में छुपाए जा रहे कोरोना केस, अमेरिकी शोध में हुआ खुलासा

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ हैं। इस वायरस की चपेट में बिहार के सभी 38 जिले आ चुके हैं। इसी बीच अमेरिका से बिहार को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। जिससे बिहार के नीतीश सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में बताया है कि बिहार ने कोविड-19 डेटा रिपोर्टिंग में सबसे खराब काम किया है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या को छुपाया जा रहा हैं।

मिडआरसिव में प्रकाशित इस अध्ययन में कहा गया है की पूरे भारत में कोरोना की गुणवत्तापूर्ण डेटा रिपोर्टिंग में विविधता पाई गई है। वहीं अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कहा है कि बिहार में कोविड 19 के संक्रमण के मामले पारदर्शिता के साथ नहीं जुटाए गए हैं। 

इस अध्ययन से बिहार सरकार पर कई तरह के सवाल भी उठाये जा रहे हैं की सरकार कोरोना मरीजों का डाटा ठीक तरीकों से इकठा नहीं कर पा रही हैं या वो अपनी नाकामियों को छुपाने के लिये लोगों से सही डाटा नहीं बता रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment