बिहार में अभिभावक तय करेंगे, कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत आ रही हैं। ऑनलाइन के द्वारा पढ़ाई सही तरीकों से नहीं हो पा रहा हैं। राज्य में बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई करने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। 
इसी बीच स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं की राज्‍य के शिक्षा मंत्री स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि बिहार में शिक्षण संस्‍थानों को खोलने का फैसला अभिभावकों की आम राय के अनुसार किया जाएगा। जब राज्य में रहने वाले अभिभावक स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर सहमति जताएंगे तभी यहां के शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। 

उन्होंने कहा की बिहार में अभिभावक कोरोना संक्रमण के बिगड़े हालात को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा की जब अभिभावकों से स्कूल खोलने की राय मांगी तो 90 फीसदी से ज्यादा अभिभावक स्कूल खोलने से मना कर दिए। इसलिए फिलहाल बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। 

0 comments:

Post a Comment