सिंदूर के अचूक और चमत्कारी टोटके, गरीबी, रोग और परेशानी को करेंगे छूमंतर

धर्म डेस्क: तंत्र शास्त्र के अनुसार सिंदूर इंसान के जीवन में फैली सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने का काम करता हैं। इसके टोटके इंसान के लिए अचूक और चमत्कारिक होते हैं। इससे इंसान की गरीबी, रोग और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे सिंदूर के कुछ चमत्कारिक टोटके के बारे में। 

सिंदूर के अचूक और चमत्कारी टोटके, गरीबी, रोग और परेशानी को करेंगे छूमंतर। 

1 .जीवन की गरीबी को दूर करने के लिए सिंदूर को पान के पत्ते के साथ उसे एक लाल कपड़े में बांधकर उसे जमीन में दवा दें। इससे आपको आर्थिक तरक्की  मिलेगी तथा जीवन की गरीबी दूर हो जाएगी।

2 .शनिवार के दिन सात मदार के फूल, सिंदूर, आटे का दीपक सरसों के तेल को एक सामान पत्तल पर रखकर शनिवार की ही रात  सुनसान जगह पर छोड़ दें। इससे घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होगी और रोग से मुक्ति मिलेगी।

3 .तंत्र शास्त्र के अनुसार मंगलवार या शनिवार के दिन आप दरवाजे पर तेल में मिश्रित सिंदूर लगा दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी और इससे जीवन की परेशानियां दूर होगी।

4 .किसी रोग से ग्रसित व्यक्ति के ऊपर सिंदूर सात बार घूमाएं, उसके बाद इस सिंदूर को जल में प्रवाहित कर दें। इससे रोग से मुक्ति मिलेगी और जीवन में खुशहाली आएगी। 

0 comments:

Post a Comment