पटना में आज क्या है सब्जी और राशन के दाम, देखिए लिस्ट

न्यूज डेस्क: पटना के लोग होली के मौके पर सब्जी और राशन खरीदने वाले हैं तो आज खरीदने से पहले ये जान लें की पटना की मंडियों में आज सब्जी और राशन के दाम क्या चल रहे हैं। इससे आपको सब्जी और राशन खरीदने में आसानी होगी।

पटना में आज क्या है सब्जी और राशन के दाम, देखिए लिस्ट?

आलू 14 रुपये किलो।

प्याज 30 रुपये किलो।

बैंगन 35 रुपये किलो।

भिंडी 50 रुपये किलो।

नेनुआ 45 रुपये किलो।

मूली 15 रुपये किलो।

मटर 50 रुपये किलो। 

करेला 30 रुपये किलो।

कद्दू 30 रुपये किलो।

बीन्स 40 रुपये किलो।

परवल 80 रुपये किलो।

फूलगोभी 15 रुपये किलो।

पत्तागोभी 15 रुपये किलो।

टमाटर 20 रुपए किलो।

लाल साग 20 रुपये किलो।

पालक साग 20 रुपये किलो।

पटना में आज राशन के दाम।

पटना में चावल का दाम 28-35 रुपये किलो 

आटा का दाम 28 रुपये किलो। 

मैदा का दाम 25 रुपये किलो।

चीनी  का दाम 40 रुपये किलो।

मसूर दाल का दाम 80 रुपये किलो।

चना दाल का दाम 80 रुपये किलो।

मूंग दाल का दाम 100 रुपये किलो। 

0 comments:

Post a Comment