पटना में आज क्या हैं सोना-चांदी का भाव, यहां जानिए?
ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 47,910.0 रुपये हैं। कल के मुकाबले सोने के भाव में बढ़ोत्तरी देखि गई हैं। अगर आप पटना में सोना खरीद रहें हैं तो आप हमेशा हॉलमार्क वाला ही सोना खरीदें। क्यों की भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है ये सोना की शुद्धता का पहचान देती हैं।
वहीं अगर आप चांदी की करें तो पटना में एक किलोग्राम चांदी का रेट 69,700.0 रुपये हैं। वहीं कल चांदी का भाव 68,770.0 रुपये था। इसतरह से आज पटना में चांदी के भाव में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। बिहार के अन्य जिलों में भी इसी रेट से सोना-चांदी का भाव चल रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment