सावधान रहें, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा में बिगड़ेगा मौसम

न्यूज डेस्क: बिहार में कई जिलों में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। इसके लिए पटना स्थित मौसम विभाग केंद्र ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी हैं। साथ ही साथ लोगों को बारिश और वज्रपात से बचने की सलाह दी गई हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, शिवहर, सुपौल, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में आज मौसम बिगड़ सकते हैं। इन जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

बता दें की इन जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश और वज्रपात की तीव्रता में और बढ़ोतरी होने की सम्भावना दर्ज की गई हैं। इसलिए बिहार के इन जिलों में रहने वाले लोग बारिश के दौरान बाहर निकने से बचें। क्यों की राज्य में कई लोगों ने वज्रपात से अपनी जाम गवा दी हैं।

वहीं बिहार के पटना, नवादा व इसके आसपास दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में आज भारी उमस की स्थिति बनी रहेगी। इन जिलों में रहने वाले लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता हैं तथा इन जिलों में तापमान भी बढ़ सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment