पटना में अब सभी खटालवालों को देना होगा टैक्स

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना में अब खटालवालों को भी टैक्स देना पड़ेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं।  पटना नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में इसपर फैसला लिया गया हैं।

खबर के अनुसार गौशाला में पशु की संख्या के हिसाब से शुल्क लगेगा। इसको लेकर बहुत जल्द कोई सूचना जारी किया जायेगा। वहीं सब्जी मंडी पर भी शुल्क तय किया गया हैं। इसको लेकर निगम के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।

बता दें की पटना नगर निगम शहर में गौशाला पर 30 रुपये प्रति पशु का शुल्क प्रति माह वसूल करेगा। जबकि सब्जी मंडी पर 20 रु प्रति विक्रेता प्रति माह शुल्क लिया जायेगा। बहुत जल्द पटना में गौशाला चलाने वाले लोगों से टैक्स लिया जायेगा। 

वहीं पटना में क्लब पर भी शुल्क लगाते हुए 1500 रुपये प्रति माह तय किया गया है। बता दें की इससे पहले पटना में खटालवालों से कोई टैक्स या शुल्क नहीं लिया जाता था। लेकिन पटना नगर नियम अब इन लोगों से भी टैक्स वसूलने जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment