खबर के अनुसार एक जुलाई से 30 सितंबर तक इस पर रोक लगा है। लेकिन अगले महीने के बाद एक अक्टूबर से बालू खनन को फिर से चालू करने की बात सामने आ रही है। वहीं नीतीश सरकार बालू माफियों पर लगातार कारवाई भी कर रही हैं।
बता दें की बिहार में एक अक्टूबर से नदी घाटों से फिर से खनन शुरू हो जाएगा। इस दौरान नदी घाटों पर खनन की ड्रोन से मॉनिटरिंग, चालान की जांच सहित हाइटेक व्यवस्था से निगरानी की जायेगी। इसको लेकर विभाग तैयारी कर रहा हैं।
वहीं बिहार में लगभग 350 नये बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पर्यावरणीय स्वीकृति के इंतजार में अटकी हुई है। लेकिन इस महीने में इसे भी स्वीकृति मिल सकती हैं। वहीं भोजपुर, औरंगाबाद, पटना और कैमूर के इलाकों में धड़ल्ले से हो रहे बालू के अवैध खनन पर भी लगातार कारवाई की जा रही हैं।
0 comments:
Post a Comment