हाजीपुर-मुसरीघरारी पथ पर जंदाहा में बनेगा बाईपास

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार हाजीपुर-मुसरीघरारी पथ पर जंदाहा में बाईपास बनाने को लेकर मंजूरी दे दी गई हैं। इसको लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भू-अर्जन की स्वीकृति दी हैं।

खबर के अनुसार जंदाहा में बाईपास निर्माण को लेकर 52.86 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृति की गई हैं। इस राशि के द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। पथ निर्माण विभाग के अनुसार प्रस्तावित मार्गरेखन पर भू-अर्जन हेतु 3(ए) की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है। 

बता दें की इस बाईपास के निर्माण में जिस रैयतों की जमीन जाएगी उन्हें बहुत जल्द मुआवजा का भुगतान किया जायेगा। इसको लेकर बहुत जल्द अधिसूचना प्रकाशित किया जायेगा और दो साल के अंदर इस बाईपास का निर्माण किया जायेगा।

हाजीपुर-मुसरीघरारी पथ पर जंदाहा में बाईपास बनाने से पटना और दरभंगा की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही साथ इससे पटना और दरभंगा एयरपोर्ट को भी जोड़ा जायेगा। इससे लोगों को आने-जानें में सहूलियत होगी और जाम का भी सामना करना नहीं पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment