पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज में मूसलाधार बारिश का अनुमान

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना स्थित मौसम विभाग केंद्र ने बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया हैं। साथ ही साथ अलर्ट जारी किया हैं।

खबर के अनुसार  अगले 48 घंटे में बिहार के  सुपौल, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, किशनगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और पटना में भारी बारिश हो सकता हैं। इसलिए लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया हैं।

बता दें की बिहार और झारखंड के रास्ते मॉनसून की ट्रफ रेखा गुजर रही है। जिसका असर बिहार के कई जिलों में दिखाई दे रहा हैं। इससे राज्य के कुछ जिलों में मध्यम तथा कुछ जिलों में गरज के साथ तेज बारिश होने की सम्भावना नजर आ रही हैं।

पटना मौसम विभाग और आपदा प्रबंधक विभाग ने बारिश के कारण बागमती, गंडक और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना भी जताई है। साथ ही साथ लोगों को बारिश और वज्रपात से बचने की सलाह दी गई हैं। 

0 comments:

Post a Comment