दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, मेरठ, आगरा, इटावा में पेट्रोल-डीजल का नया रेट, यहां जानिए

न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कई प्रयासों के कारण दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, मेरठ, आगरा, इटावा सहित देशभर के लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली हैं। इससे महंगाई पर भी ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

खबर के अनुसार तेल कंपनियों के द्वारा प्रतिदिन सुबह के छह बजे पेट्रोल-डीजल का नया रेट निर्धारित किया जाता हैं। जिसके कारण प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के रेट में अंतर देखने को मिलता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, मेरठ, आगरा, इटावा में पेट्रोल-डीजल का नया रेट क्या हैं।

पेट्रोल-डीजल का नया रेट (24 नवंबर 2021).

दिल्ली में पेट्रोल का नया रेट : 103.97 रुपये लीटर।

दिल्ली में डीजल का नया रेट : 86.67 रुपये लीटर।

गुरुग्राम में पेट्रोल का नया रेट : 95.59 रुपये लीटर।

गुरुग्राम में डीजल का नया रेट : 86.81 रुपये लीटर।

लखनऊ में पेट्रोल का नया रेट : 95.28 रुपये लीटर।

लखनऊ में डीजल का नया रेट : 86.80 रुपये लीटर।

मेरठ में पेट्रोल का नया रेट : 95.34 रुपये लीटर।

मेरठ में डीजल का नया रेट : 86.85 रुपये लीटर।

आगरा में पेट्रोल का नया रेट : 95.05 रुपये लीटर।

आगरा में डीजल का नया रेट : 86.56 रुपये लीटर।

इटावा में पेट्रोल का नया रेट : 95.76 रुपये लीटर।

इटावा में डीजल का नया रेट : 87.25 रुपये लीटर।

0 comments:

Post a Comment