खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे में 82,108 सैंपल की कोरोना जांच की गई हैं। जिसमे 1034 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस दौरान राज्य में पहले से कोरोना संक्रमित 3308 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसतरह से राज्य में कोरोना संक्रमित में गिरावट देखि जा रही हैं।
पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत 35 जिलों में मिले कोरोना के नए मरीज, जानिए?
पटना में 134 व समस्तीपुर में 109 नये संक्रमित मिले।
अररिया में 24, अरवल में 8, औरंगाबाद में 7 नये संक्रमित मिले।
बक्सर में 13, दरभंगा में 26, पूर्वी चंपारण में 27, गया में 32 नये संक्रमित मिले।
बांका में 22, बेगूसराय में 11, भागलपुर में 25, भोजपुर में 72 नये संक्रमित मिले।
गोपालगंज में 40, जमुई में 17, जहानाबाद में 1, कटिहार में 6 नये संक्रमित मिले।
खगड़िया में 6, किशनगंज में 11, लखीसराय में 9, मधेपुरा में 19 नये संक्रमित मिले।
मधुबनी में 40, मुंगेर में 28, मुजफ्फरपुर में 25, नालंदा में 6, नवादा में 7 नये संक्रमित मिले।
पूर्णिया में 53, रोहतास में 45, सहरसा में 74, सारण में 41, शेखपुरा में 1 नये संक्रमित मिले।
शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 23, सीवान में 6, सुपौल में 10, वैशाली में 8, पश्चिमी चंपारण में 27 नये संक्रमित मिले।
0 comments:
Post a Comment