पटना, भागलपुर, पूर्णिया सहित सभी जिलों में 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया सहित सभी जिलों में कोरोना के कारण 6 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि बोर्ड एग्जाम तय तिथि के अनुसार ही होगा।

खबर के अनुसार सरकार ने 6 फरवरी तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर को बंद कर दिए हैं। इस दौरान ऑनलाइन के द्वारा पढ़ाई कराई जा रही हैं तथा स्कूल, कालेज और छात्रावासों के कार्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल रहे हैं।

हालांकि राज्य में मेडिकल कालेज, इनसे जुड़े प्रशिक्षण संस्थान और उनके छात्रावास खुले हुए हैं। लेकिन सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 6 फरवरी तक बंद रहेंगे। 6 फरवरी को कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा।

बता दें की बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी आई हैं। हालांकि राज्य के प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। सरकार लोगों से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही हैं ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।

0 comments:

Post a Comment