खबर के अनुसार एलपीजी उपभोक्ताओं को पांच साल में एक बार 236 रुपये देने होंगे। इतना ही नहीं नये प्रविधान में शुल्क पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगाया गया है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं और उपभोक्ताओं से निरीक्षण शुल्क लिया जा रहा हैं।
बिहार एलपीजी डस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव राम नरेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं से निरीक्षण शुल्क पहले 75 रुपये लगता था जो दो साल के लिए होता था। लेकिन अब 236 रुपये का भुगतान करना होगा, इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल हैं। ये पांच साल के लिए होगा।
बता दें की निरीक्षण शुल्क से उपभोक्ताओं के चूल्हे की जांच व सफाई तथा रबर ट्यूब मानक के अनुसार है या नहीं। इसकी जांच की जाएगी। साथ ही साथ मानक के अनुरूप गैस चूल्हे का उपयोग करने के लिए उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment