भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया, ईशान किशन बने मैन ऑफ द मैच

खेल समाचार: क्रिकेट प्रेमियों के लिए लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिए हैं। इस मैच में ईशान किशन को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया हैं।

खबर के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 44, ईशान किशन के 89 और अय्यर के 57 रनों के बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 199 रनों का स्कोर रखा। लेकिन श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। 

बता दें की बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी श्रीलंका को मैच में वापसी करने नहीं दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। जबकि युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट चटकाया। 

इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी भी खूब चर्चा में रही। रोहित ने गेंदबाजों को जिस से लगाया उसमे श्रीलंका की टीम फस गई और मैच में वापसी नहीं कर पाई। इस जीत के साथ ही भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं।

0 comments:

Post a Comment