समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज, मुंगेर के लोग 5 मिनट में बनाये जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र

न्यूज डेस्क: समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज, मुंगेर समेत प्रदेशभर के लोग 5 मिनट में जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र बना सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार ने जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दी हैं।

खबर के अनुसार बिहार सरकार के इस नई व्यवस्था से लोगों को जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र बनाने में काफी आसानी हो रही हैं। साथ ही साथ लोगों को किसी ऑफिस या कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ रहे हैं और आसानी से जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र बन रहा हैं।

आपको बता दें की सरकार ने इन प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया में भी बदलाव किये हैं। अब अगर आप जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते है, तो अब राजस्व अधिकारी से ये प्रमाणपत्र जारी होंगे। पहले अंचल अधिकारी (CEO) से जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र बनता था

समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज, मुंगेर के लोग 5 मिनट में बनाये जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र?

1 .https://serviceonline.bihar.gov.in/citizenRegistration.html वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन करें। 

2 .रजिस्ट्रेशन के बाद इस वेबसाइट में लॉगिन करें। 

3 .इसके बाद आप Apply for Services के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

4 .आपको जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र में से जिसे बनाना है उसपर क्लिक करें। 

5 .अब आपके सामने फॉर्म खुलेगा, उस फॉर्म को भरकर सब्मिट करें। 

6 .अब आपका आवेदन पूरा हो जायेगा। इतना करने में आपको मात्र 5 मिनट का समय लगेगा। 

7 .इसके बाद आप अपने प्रमाणपत्र को ट्रैक कर सकते हैं और 14 दिन के अंदर इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे आपके ईमेल आईडी पर भी प्रमाणपत्र बनकर आ जायेगा।

0 comments:

Post a Comment