खबर के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ ही नमी युक्त पूर्वी हवा के प्रभाव से बिहार में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य भाग के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
वहीं 24 घंटों के दौरान पटना समेत उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य भाग के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने तथा ख़राब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 24 घंटों के बाद प्रदेश का मौसम सामान्य होने के साथ तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना हैं। आपको बता दें की मेघ गर्जन व बिजली चमकने को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को सावधान रहने को कहा हैं।
0 comments:
Post a Comment