खबर के अनुसार पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सिवान, गोपालगंज और नवादा जिले के 100 अंचलों में फिलहाल सर्वे शिविर का गठन किया गया हैं।
बता दें की अगर आपके पास जमीन का खतियान नहीं हैं तो आप आप जमीन के अन्य कागजातों के द्वारा भी जमीन का सर्वे करा सकते हैं। वहीं आप चाहें तो ऑनलाइन के द्वारा भी जमीन का खतियान फ्री में डाउनलोड कर उसे निकाल सकते हैं।
पटना, दरभंगा, सिवान, नवादा के लोग जमीन खतियान निकाले और सर्वे कराये?
1 .खतियान के लिए Department of Revenue and Land Reforms – Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
2 .वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर जानें के बाद आप जिला, अंचल और अपने मौजें को सही-सही सलेक्ट करें।
3 .इसके बाद खाता, खेसरा, मौजा या खाताधारी के नाम से जमीन का खतियान देख सकते हैं और इसे डाउनलोड उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment