दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, लखनऊ में जमीन लेते समय इन 5 दस्‍तावेजों की करें जांच

न्यूज डेस्क: अगर आप दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, लखनऊ में जमीन ले रहे हैं तो आप किसी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें। क्यों की इन शहरों में कई ऐसे दलाल घूम रहे हैं जो लोगों को फर्जी दस्तावेज दिखाकर जमीन बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए जमीन खरीदने से पहले आप 5 दस्‍तावेजों की जांच जरूर कर लें। इससे आपके साथ फर्जीवाड़ा नहीं होगा।

दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, लखनऊ में जमीन लेते समय इन 5 दस्‍तावेजों की करें जांच?

टाइटल डीड: यह दस्तावेज इस बात की पुष्टि करता हैं की संपत्ति का टाइटल डीड उस व्यक्ति के नाम पर है जिससे आप जमीन खरीदने वाले हैं ।

बिक्री विलेख: यह दस्तावेज इस बात को सुनिश्चित है की यह जमीन किसी भी डेवलपर, समाज या अन्य से संबंधित नहीं है।

टैक्स रसीदें:  यह दस्तावेज इस बात की पुष्टि करता हैं की जमीन के पिछले सभी करों और भुगतानों को मंजूरी दे दी गई है।

रजिस्ट्री पेपर : यह दस्तावेज इस चीज की पुष्टि करता हैं की जमीन की रजिस्ट्री किसके नाम से हैं तथा जमीन का मालिक कौन हैं। 

पावर ऑफ अटॉर्नी: यह दस्तावेज इस बात की पुष्टि करता है की जमीन मालिक की ओर से पावर ऑफ अटॉर्नी (POA) के जरिए बेची जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment