गोरखपुर से वाराणसी, कानपुर, पुणे समेत 6 शहरों के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गोरखपुर एयरपोर्ट से वाराणसी, कानपुर, पुणे समेत देशभर के 6 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ व प्रयागराज और बेंगलुरु के लिए कनेक्टिंग सेवा को मिलाकर प्रतिदिन 11 विमान का संचालन किया जा रहा हैं। वहीं मार्च महीने से वाराणसी और कानपूर के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी।

जबकि मई महीने से बरेली व सहारनपुर के लिए भी फ्लाइट का संचालन किया जा सकता हैं। वहीं कई विमान कंपनियां पुणे और गोवा के लिए भी विमान सेवा का संचालन कर सकती हैं। इससे गोरखपुर एवं आस-पास के लोगों को काफी फायदा होगा। 

आपको बता दें की काशी विश्वनाथ कारिडोर की सौगात मिलने के बाद वाराणसी जाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर को वाराणसी से जोड़ने के लिए विमान सेवा का संचालन शुरू किया जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment